![अधोधया में बाइस जनवरी को भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत वितरण कार्यक्रम लौरिया में प्रारंभ किया गया। अधोधया में बाइस जनवरी को भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत वितरण कार्यक्रम लौरिया में प्रारंभ किया गया।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgO09TJznwP8T4hZrGQRofy4rw8jb6UTI0us9F3W9bKUKBAsAtYl6A-gbTcS4Ck0TWnsLqUpSh95eiOcE0MvVhpPZA8wu2TrR3swQA8NZ8AkwYHgaY0mYdaPCQilH_RTzk5BLEUgTrBYwnJ5J4HbQqj17FtzASQBDVXQy3vO4UgMrnMZ8UwzqaPt6twQxM/s320/IMG-20240102-WA0446.jpg)
अधोधया में बाइस जनवरी को भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत वितरण कार्यक्रम लौरिया में प्रारंभ किया गया।
मंगलवार, 2 जनवरी 2024
Comment
लौरिया, प्रिन्स पश्चिमी चम्पारण बिहार।
भगवान रामलला के अधोधया में बाइस जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत वितरण कार्यक्रम नगर पंचायत लौरिया में मुन्नीलाल यादव के अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया।
जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत के गांवों व घरों में अक्षत वितरण किया जाएगा। जिसमें रवि कुमार रविन्द्र सिंह परशुराम कुमार जीतेन्द्र कुशवाहा अमर कुमार शंकर राम शिवम् ठाकुर को जबाबदेही सौंपी गई।
वहीं जय श्री राम के नारे के साथ पंचायत स्तरीय अक्षत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
0 Response to "अधोधया में बाइस जनवरी को भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत वितरण कार्यक्रम लौरिया में प्रारंभ किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें