![तीन दिवसीय शिक्षा एवं रोजगार शिविर का आयोजन कार्यक्रम, नरकटियागंज तीन दिवसीय शिक्षा एवं रोजगार शिविर का आयोजन कार्यक्रम, नरकटियागंज](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiAwdaOiuGA5Sk_9eJeMMKrgtQUAnhurN7XAPhxCAj4HfemR64fi1JpQUtb2txBWzjhBjIoelTYeUS9g-Vm3WfYbDpaluuiEH0W1qwGHAnaIvj6GCSHZjBmod_eiN6KCZK9Uk39xFapRmTJKVAo1htS7VuHE-DQ9qohmKNY_iDQkug2DtfZhSyqdwkqCNY/s320/IMG-20240102-WA0305.jpg)
तीन दिवसीय शिक्षा एवं रोजगार शिविर का आयोजन कार्यक्रम, नरकटियागंज
मंगलवार, 2 जनवरी 2024
Comment
आशीष,जिला मीडिया प्रभारी बेतिया ।
एंटी करप्शन बटालियन क्राइम डिटेक्टिव भ्रष्टाचार विरोधी वाहिनी अपराध जासूस संस्था द्वारा तीन दिवसीय शिक्षा एवं रोजगार शिविर का आयोजन कार्यक्रम निर्मल आनंद ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश अनुसार कोर कमेटी सदस्य द्वारा किया गया। राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी की आदेशानुसार परिक्षेत्र अध्यक्ष अमन कुमार एवं कृष्ण कुमार का शिक्षा एवं रोजगार कार्यक्रम सफल बनाने में संपूर्ण योगदान रहा। मुख्य अतिथि निर्मल आनंद ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष संचालक एंटी करप्शन बटालियन क्राइम डिटेक्टिव का स्वागत अमन कुमार पांडे जैन स्वराज स्थापक सदस्य में मूल्यपन एवं तिरंगा वस्त्र भेंट देखकर सम्मानित किया उनके स्वागत में नरकटियागंज के अस्थाई ग्रामीण की उपस्थिति रहे। कृष्ण कुमार द्वारा रणविजय कुमार संचालक अभिनव भारत नंबर वन चेनल ,आजतक ,जी बिहार, एवं प्रिंस कुमार क्राइम रिपोर्ट, दैनिक सूर्य प्रताप मुख्य संपादक सुनील शर्मा, एवं उपसंपादक त्रिलोचन शरण मिश्रा बिहार की अनुपस्थिति में प्रिंस कुमार क्राइम संवाददाता लौरिया ,आशीष पांडे जिला मीडिया प्रभारी प.चंपारण उत्तर प्रदेश डिजिटल न्यूज और अन्य अखबार के संवाददाता एवं कृष्ण कुमार डिजिटल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट संचालक के दौरा सभी का स्वागत किया।निर्मल आनंद ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय पुरस्कृत पत्र से अमन कुमार, कृष्ण कुमार, रणविजय कुमार, प्रिंस कुमार,आशीष पांडेय,मालती देवी, सौरभ पांडेय, उज्जवल पांडेय, विकास कुमार पंडित, डेजी देवी, विराज कुमार, ओम प्रकाश कुमार, एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार पांडे प्रश्न सैनिक कार्यकर्ता रामाश्रय यादव को सम्मानित किया अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ अवनीश कुमार शर्मा राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर एडवोकेट ने बेसिक जानकारी धारा के तहत सामाजिक कार्यकर्ता को जानकारी दी नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामीणों को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल आनंद ठाकुर ने दिया अन्य राष्ट्रीय सलाहकार एंटी करप्शन बटालियन टीम के मृत्युंजय कुमार तिवारी सिकंदर अजय अंसारी राजू पांडे शक्तिपदा शास्त्री नेहा यादव एडवोकेट ने सभी कार्यक्रम को वीडियो काउंसलिंग के माध्यम से आनंद उठाया या कार्यक्रम की सहारण को नववर्ष 2024 की बधाइयां देते हुए कार्यक्रम सफल बनाया।
0 Response to "तीन दिवसीय शिक्षा एवं रोजगार शिविर का आयोजन कार्यक्रम, नरकटियागंज "
एक टिप्पणी भेजें