![बस व ट्रक चालक के द्वारा किया गया अनिश्चित कालीन हड़ताल बस व ट्रक चालक के द्वारा किया गया अनिश्चित कालीन हड़ताल](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhW60qg2uBdLKxK8Ybj1fKPnSHx15qAhE11M9lVIjdHt_IxtZJLxIjOL0cAGO8Ipbtg-7I141w3HIFehItA5UwQzB51_Ny0-EDkFtQrQEOP3W4mYWLFMG5C1sLeLzEVLnUQRCOidszOKvG9qJzwuavlqcBbMLrSd8XRyYCkb2GKpJBl2FPIU3g-_CH77qA/s320/IMG-20240102-WA0362.jpg)
बस व ट्रक चालक के द्वारा किया गया अनिश्चित कालीन हड़ताल
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया सड़क दुर्घटना से संबंधित नए कानून के खिलाफ जिले भर के बस और ट्रक चालक कल से तीन दिनों की बेमियादी हड़ताल पर चले गए। चालकों के हड़ताल पर जाने से जिले भर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। बेतिया नवलपुर स्थित बस स्टैंड से न तो एक भी बस खुली है और न ही कोई बस बाहर से आई। बाहर आने जाने वाली बसों से लेकर लोकल बसें तक बंद रही। वर्ष की पहली ही सुबह की शुरुआत परेशानियों से हुई। योगापट्टी नवलपुर सहित अनय भाग पहुंचे लोगों को बाहर जाने के लिए बस ही नहीं मिली। किसी तरह बेतिया बस स्टैंड पहुंचे। लेकिन यहां भी बस चालक हड़ताल पर मिले। कई यात्री पैदल तो कई ऑटो, कार व अन्य वाहन बुक कर अपने गन्तव्य को गए। मंगलवार की सुबह बेतिया स्थित बस स्टैंड में सभी चालकों न गाड़ी खड़ी कर दी। बस की चाबी मालिकों को सौंप सड़क पर आकर प्रदर्शन किया। चालकों के लिए बनाए गए कानून को काला कानून बताया और इसे अविलंब वापस लेने की मांग की। इस दौरान कई छोटी बसें यात्रियों को लेने पहुंची। जिसका चालकों ने पूरजोर विरोध किया। कई जगह चालकों को समझा बुझाकर बसें बंद कराई गई तो कई जगह जोर आजमाइश भी देखने को मिला।मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया गया है। नए कानून के तहत केंद्र सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। नए नियमों के अनुसार किसी वाहन से किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है और चालक वाहन को लेकर भाग जाता है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नही कराता है तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ दस साल की सजा का प्रावधान किया गया है। साथ में सात लाख रुपए जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है। बस और ट्रक चालक इस कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।
0 Response to "बस व ट्रक चालक के द्वारा किया गया अनिश्चित कालीन हड़ताल"
एक टिप्पणी भेजें