-->
बगहा पीएचसी दो में नियत परिवार नियोजन सेवा दिवस का किया गया आयोजन।

बगहा पीएचसी दो में नियत परिवार नियोजन सेवा दिवस का किया गया आयोजन।

 महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी।

बगहा, पश्चिमी चंपारण बिहार।


शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा दो में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नियत परिवार नियोजन सेवा दिवस का आयोजन किया गया। अर्बन पीएचसी में आयोजित नियत परिवार नियोजन सेवा दिवस कार्यक्रम मे अर्बन पीएचसी के डॉ. रणवीर सिंह,फील्ड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रेमा सिन्हा के मौजूदगी में शहरी और ग्रामीण महिलाओं को परिवार नियोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया और जागरूकता किया गया।पीएसआई इंडिया की फील्ड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रेमा सिन्हा ने बतायी कि परिवार नियोजन के लिए छाया,माला गर्भनिरोधक गोली, अंतरा 3 महीने में,आईयूसीडी 5 साल और 10 साल के अंतराल के लिए विभिन्न साधन ले सकते हैं। 

पीएचसी में 3दर्जन से अधिक महिलाओं को परिवार नियोजन की जानकारी देते हुए परिवार को किस तरीके से नियोजन करना हैं,इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उनमें विभिन्न साधनों का वितरण भी किया गया। प्रेमा सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर सप्ताह नियत परिवार नियोजन सेवा दिवस का आयोजन किया जाता है। जिन लोगों का परिवार पूरा हो गया है। वह नियत सेवा दिवस का लाभ स्थानीय पीएचसी से उठा सकते हैं साथ ही उन्होंने बतायी की आगामी 5 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाया जाएगा।जिसमें लोगों को परिवार नियोजन से संबधित विस्तृत जानकारी देते हुए जरूरी साधनों वितरण किया जाएगा और स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से जन जन से पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

0 Response to "बगहा पीएचसी दो में नियत परिवार नियोजन सेवा दिवस का किया गया आयोजन।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article