![बगहा में 15 मामला का ऑन द स्पॉट किया निष्पादन:पीजीआरओ। बगहा में 15 मामला का ऑन द स्पॉट किया निष्पादन:पीजीआरओ।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhqeJjZo3Ng7tLe5s0SFusf_F_0D2ZTOVdByh1BiZFsoBij3RZZA2UNBjDA_LfakNa1IWxyS2rZc2hAvqvD-xJhQ0CRIlxqhqL8DbEziLvhlVln2qMMnDEDHywSE0XSgOLC37mEHEinTR6puT3thonD_Teg-5KwIs4U2guqXhyphenhyphenszkKhlYdGklmWzwlUbgo/s320/IMG-20240202-WA0545.jpg)
बगहा में 15 मामला का ऑन द स्पॉट किया निष्पादन:पीजीआरओ।
बगहा,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
बगहा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय कक्ष में शुकवार को लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न वादों पर सुनवाई किया गया।जिसमें दोनों पक्षों के परिवादी और संबधित विभाग के आला अधिकारी पहुंच रहें। पीजीआरओ राजीव कुमार ने वादों के कागजातों की गहनतापूर्वक जांच करते हुए उनकी बातों को सुना। इस दौरान कुल 39 मामलों में से 15 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। पीजीआरओ राजीव कुमार ने बताया कि 39 मामलों की सुनवाई की गई।जिसमें 28 राजस्व और 11 विभिन्न थाने का मामला रहा।सुनवाई के दौरान थाना,अंचल आदि विभिन्न विभाग के कई आला अधिकारी और फरियादी मौजूद थे।
सुनवाई के दौरान 15 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया और अन्य वादों के लिए अगली तारीख दी गई। पीजीआरओ राजीव कुमार ने बताया कि समाधान कराने के उद्देश्य से लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम-2015 को 5 जून,2016 को पूरे प्रदेश में लागू किया गया था। इस कानून के तह सभी आवेदकों की शिकायतों की सुनवाई 60 दिनों तक पूरी करा ली जाती है। उन्होंने बताया कि आवेदन जमा करने वाले शिकायतकर्ता को निबन्धन संख्या और पावती प्रदान करते हुए सुनवाई की तिथि बताई जाती है। नियमानुसार शिकायतकर्ता और विषय से संबंधित सरकारी कर्मी को आमने-सामने बैठाकर सुनवाई कर शिकायत का समाधान किया जाता है। इसके बाद निर्णय की प्रति भी उपलब्ध करा दी जाती है। उन्होंने बताया कि निर्णय से संतुष्ट नहीं होने पर आगे अपील की जा सकती है।
0 Response to "बगहा में 15 मामला का ऑन द स्पॉट किया निष्पादन:पीजीआरओ।"
एक टिप्पणी भेजें