बालमिकीनगर नगर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा नेता की भ्रमण मां शारदे से मांगा आशिर्वाद, युवाओं को दी सरस्वती पूजा की शुभकामना - दिनेश अग्रवाल
प चम्पारण बगहा से ब्यूरो रिपोर्ट :-
वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के युवा भाजपा प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल बसंत पंचमी के पावन अवसर पर वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के सैकड़ों पंडालों में जा कर मां शारदे का पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। तथा ग्रामवासियों सहित युवाओं को सरस्वती पूजा की शुभकामना देते हुए युवाओं का मनोबल बढ़ाया। साथ ही यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "गांव की ओर चले"अभियान योजना के तहत गांव गांव जाकर दिनेश अग्रवाल ने मोदी जी के विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड योजना,उज्ज्वला योजना,विश्वकर्मा योजना सहित भारत के करोड़ों महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना के बारे में ग्रामीणों को बिंदुवार बताया तथा गांव के नवयुवकों तथा महिलाओं को जागरूक तथा संगठित किया। इस अवसर पर मेरा स्वाभिमान संस्था के संयोजक जितेंद्र कुमार,पंचायत प्रमुख प्रेम शंकर सिंह,प्रेमकिशोर साह,संदीप कुमार सहित अन्य युवक उपस्थित रहे।
0 Response to "बालमिकीनगर नगर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा नेता की भ्रमण मां शारदे से मांगा आशिर्वाद, युवाओं को दी सरस्वती पूजा की शुभकामना - दिनेश अग्रवाल"
एक टिप्पणी भेजें