![बेतिया को मिला नया विकास आयुक्त :प्रतिभा रानी ने किया पदभार ग्रहण। बेतिया को मिला नया विकास आयुक्त :प्रतिभा रानी ने किया पदभार ग्रहण।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEimXudzUgAu4fzaUXHx1ciLjUR9kxp9gBCm8RAznrynrYvYOP8k2t9eBM1QgTd6luHJnPhqbPD5N6J2UXn8c7GDaXwzGEtrQEadooy3xEIUwajDIjO4jB5MGbsecaigiBbUW5hIyWkEFByphVito48KxhKgmGhnk7SeRjwOJUR3jFWyKoYZiUcZghUYJt0/s320/IMG-20240202-WA0580.jpg)
बेतिया को मिला नया विकास आयुक्त :प्रतिभा रानी ने किया पदभार ग्रहण।
शनिवार, 3 फ़रवरी 2024
Comment
बेतिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण बिहार।
बिहार में बड़े पैमाने पर हुए अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के बाद शुक्रवार को प्रतिभा रानी ने विकास आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया है। इससे पहले वो दरभंगा में जिला विकास आयुक्त के रूप में पद स्थापित थी। बता दें कि वर्तमान जिला विकास आयुक्त अनिल कुमार को पटना एड्स सोसायटी कंट्रोल बोर्ड के निर्देश के पद पर नियुक्त किया गया है।
पदभार ग्रहण करते ही मौके पर मौजूद कर्मियों ने पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया।
0 Response to "बेतिया को मिला नया विकास आयुक्त :प्रतिभा रानी ने किया पदभार ग्रहण। "
एक टिप्पणी भेजें