![समाधान दिवस पर थाना बरहज पहुंचे डीएम, पुलिस अधीक्षक समाधान दिवस पर थाना बरहज पहुंचे डीएम, पुलिस अधीक्षक](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjKZbnwdU030XUs05SuuU1C3Oj5EADCBtVm7Xu44wNkNtdCRhOr4ht_RV3Sbnq4PjYZ5Bw9ayJD2W8Oeu_2kZq-ohOY4pxGhjj74OD3GqTg2qveWS8HuatkVuCHLQrc08cQhN4Sv3jXLnsqQxF465Lk02DuKS-rcG0R6Rs6JmflDUc9yyGHh-kjL1siIiQ/s320/IMG-20240309-WA0424.jpg)
समाधान दिवस पर थाना बरहज पहुंचे डीएम, पुलिस अधीक्षक
शनिवार, 9 मार्च 2024
Comment
समाधान दिवस पर थाना बरहज पहुंचे डीएम, पुलिस अधीक्षक
। --------------------आगामी त्योहारों एवं लोकसभा चुनाव को लेकर पुरे नगर में डीएम की अगुवाई में फ्लैग मार्च। --------------------बरहज देवरिया- शनिवार को थाना बरहज समाधान दिवस पर जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में चार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए,जिसमें राजस्व विभाग के 1 , पुलिस विभाग के 3 , निस्तारण पुलिस के 1 , शेष राजस्व विभाग के 3 निस्तारण नहीं हो पाये । फरियादीयों की समस्या के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने विशेष कर जोर दिया की किसी भी समस्या का निस्तारण जैसे भी हो मौके पर जाकर अति सिघ्र ही करने का प्रयास किया जाय । समाधान दिवस के पश्चात आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों को लेकर बरहज में सतर्कता एवं शान्ति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की अगुवाई में उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम, थाना प्रभारी राहुल सिंह मय फोर्स एवं पैरामेलिट्री के साथ पुरे नगर में थाना से रूद्रपुर रोड और देवरिया रोड बाईपास तक पैदल फ्लैग मार्च किया गया।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "समाधान दिवस पर थाना बरहज पहुंचे डीएम, पुलिस अधीक्षक"
एक टिप्पणी भेजें