-->
मंजय पटेल ने 76 लाख 11 हजार रुपया की सर्वाधिक बोली लगाकर लौरिया वाहन पड़ाव का डाक लिया।

मंजय पटेल ने 76 लाख 11 हजार रुपया की सर्वाधिक बोली लगाकर लौरिया वाहन पड़ाव का डाक लिया।

 




लौरिया फैंसी मेला रामबाबू प्रसाद के नाम रहा।

लौरिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।

काफी गहमागहमी के बीच लौरिया नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को वाहन पड़ाव और फैंसी मेला का डाक हुआ। नगर पंचायत कार्यालय परिसर के आसपास पुलिस भी मुस्तैद रही, ताकि डाक में शामिल किसी व्यक्ति द्वारा कोई गड़बड़ी न की जाए। इधर डाक बंदोबस्ती में वाहन पड़ाव पार्किंग के लिए सर्वाधिक बोली बेतिया के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बरवत परसाइन निवासी मंजय पटेल ने बोली लगाई। श्री पटेल ने पांचवे राउंड में 2024 _ 2025 के लिए 76 लाख 11 हजार रुपया बोलकर वाहन पड़ाव का बंदोबस्ती अपने नाम किया। वहीं दूसरी ओर लौरिया फैंसी मेला का भी डाक हुआ, जिसमें लौरिया के रामबाबू प्रसाद ने चौथे राउंड में सबसे अधिक बोली 27 लाख 21 हजार बोलकर अपने नाम कर ली।विदित हो कि पिछले साल वाहन पड़ाव पार्किंग का डाक शिवेंद्र ठाकुर के नाम था। इस डाक बोली स्थल पर नगर पंचायत की सभापति श्रीमती सीता देवी, उपसभापति श्रीमती किशोरी देवी, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ललित कुमार झा,अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ, मनरेगा पीओ रत्नेश कुमार,संजय कुमार, लड्डू सिंह, नरकटियागंज नगर परिषद के मैनेजर रितेश कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद पप्पु मिश्रा, बद्री यादव, बोलबम सिंह, लालबाबू राम, मुरारी प्रसाद, रोहित सिंह, बिरेंद्र साह आदि मौजूद थे।

0 Response to "मंजय पटेल ने 76 लाख 11 हजार रुपया की सर्वाधिक बोली लगाकर लौरिया वाहन पड़ाव का डाक लिया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article