लौरिया के नुसरत जहां ने इंटर की परीक्षा में लहराया परचम।
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।
उन्होंने पुर्व में मैट्रिक की परीक्षा में भी 425 अव्वल अंक लाकर अपना लोहा मानवाया थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा टेन प्लस टू यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा मे आर्ट्स मे
अपना परचम लहरा रहे है। छात्रों की माने छात्रों ने घर पर स्वयं स्टडी किया और आनलाईन तैयारी कर बेहतर अंक लाकर आज लौरिया में अपना परचम लहरा रहें है । इनके माता-पिता खुशी
इनके मुंह मीठा करा रहे है। नुसरत जहां के पिता मो मुस्तफा माता रुखसाना खातून ने कहा कि सच पूछिए तो आज प्रतिभा को सम्मान मिला है। अब आप सभी को आगे इसी तरह मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए और अपने उद्देश्य को पूरा कर अपने माता-पिता को खुशियों का सौगात देना चाहिए,क्योंकि एक माता-पिता और गुरु को अपने बच्चों से बहुत उम्मीदें होती है। ज्ञात हो कि नुसरत खातून को आई ए मे 422 यानि 84.5% अंक प्राप्त को हुए।
शुभकामना व आशीर्वाद देने के लिए भी लोग काफी उत्साह दिखा।
उनके माता-पिता भाई बहन समेत दर्जनों लोगों ने बधाई देते हुए जीवन लक्ष्य को पूरा करने का आशीर्वाद दिए।
0 Response to "लौरिया के नुसरत जहां ने इंटर की परीक्षा में लहराया परचम।"
एक टिप्पणी भेजें