![महिला, स्त्री प्रकृति का रूप है इसका मर्यादित सम्मान जरूरी महिला, स्त्री प्रकृति का रूप है इसका मर्यादित सम्मान जरूरी](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi6pHWeep1fev0YbnEbgyAziUCQMGu5u_bU-qnfbwlQBf7eGRgsa1MfBGlERRoXbukY_vE1wUBgs6p4JYXB9Go8amJccHM8PxWG0MH3AkS3R8ORPhOyF0Ekc_K8vYcxVMY56990wqD5gM_caEBWe8Tcwl0ZhgPZjF3FCJrICSHPddbueVD1q9NSjqnjbxA/s320/IMG-20240309-WA0434.jpg)
महिला, स्त्री प्रकृति का रूप है इसका मर्यादित सम्मान जरूरी
शनिवार, 9 मार्च 2024
Comment
महिला, स्त्री प्रकृति का रूप है इसका मर्यादित सम्मान जरूरी
।--------------------------अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम । -------------------- बरहज-देवरिया, शनिवार को नगरपालिका सभागार में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की मुख्य अतिथि डा. भावना सिंह अध्यक्ष अकांक्षा समिति देवरिया एवं उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । महिला दिवस हम सब महिलाओं के लिए अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस अति महत्वपूर्ण दिवस है,हमे अपने आपको स्वयं जानना होगा और स्वावलंबी बनाने के लिए आत्मनिर्भर होना होगा , डा.भावना सिंह अकांक्षा समिति देवरिया । महिलाओं का सम्मान उसकी मर्यादा हम समाज के सभी की जिम्मेदारी है और हमारा अधिकार भी , डा .सावित्री राय अध्यक्ष चाईल्ड वेल फेयर कमेटी देवरिया । महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए हम सभी को आगे आना होगा ताकि हम अपनी जिम्मेदारीयों को समझ सके और आगे बढ़ सके, उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव । हम सभी महिलाओं के साथ हर कदम पर साथ रहकर उसके हर समस्या से लड़ने और आगे बढ़ने और मदद के लिए तैयार रहुंगी, स्वेता जायसवाल नगरपालिका अध्यक्ष बरहज । इस अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस जागरूकता कार्यक्रम में अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं ।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "महिला, स्त्री प्रकृति का रूप है इसका मर्यादित सम्मान जरूरी"
एक टिप्पणी भेजें