
थाना दिवस पर कुल 11 मामलों में 2 का हुआ निस्तारण
शनिवार, 27 जुलाई 2024
Comment
। --------------------बरहज देवरिया- शनिवार को थाना दिवस बरहज नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार मौर्य की अध्यक्षता में हुआ आयोजन ।थाना दिवस पर कुल मामला 11 आया, 2 मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण। आये मामलों में राजस्व का 7 , पुलिस का 2 रहा ,वहीं पर राजस्व का 1 , पुलिस का 1 निस्तारित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी राहुल सिंह , संजय त्रिपाठी पुर्ती विभाग स्पेक्टर एवं अन्य सभी राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे । UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "थाना दिवस पर कुल 11 मामलों में 2 का हुआ निस्तारण"
एक टिप्पणी भेजें