-->
ताज धान की विषेशता बताने पहुंचे शक्ति ब्रांड ताज धान की टीम के( पी॰ एफ॰ ए॰ )दुर्गेश कुमार वर्मा

ताज धान की विषेशता बताने पहुंचे शक्ति ब्रांड ताज धान की टीम के( पी॰ एफ॰ ए॰ )दुर्गेश कुमार वर्मा



बाराबंकी रामसनेहीघाट के अंतर्गत ग्राम पूरे पोखाई पूरे ब्राह्मण फतेहगंज गांव के लोगों के साथ ताज धान के ( पी॰ एफ॰ ए॰ ) दुर्गेश कुमार वर्मा ने लवलेश कुमार वर्मा के साथ लंबरदार जयप्रकाश वर्मा के खेत के समीप बैठक की श्री वर्मा ने बैठक के दौरान किसानों को ताज धान से होने वाले लाभ  के विषय में सही और सटीक जानकारी देते हुए फसल के रखरखाव एवं ज्यादा पैदावार तथा बदलते मौसम से रोगों की रोकथाम करने के लिए  किन-किन दवाओ का प्रयोग करें जिससे फसल में हानिकारक रोगो से छुटकारा मिल सके आपको यह भी बता दें की इस बैठक में लगभग 100 किसान मौजूद थे जिसमें से मुख्य रूप से गोविंद वर्मा राहुल वर्मा रवि वर्मा सुनील कुमार वर्मा शिव शंकर यादव एवं वहां पर मौजूद समस्त किसानो का एक-एक जग (मग्गा)  देकर स्वागत किया

रिपोर्टर  हरिओम वर्मा

0 Response to "ताज धान की विषेशता बताने पहुंचे शक्ति ब्रांड ताज धान की टीम के( पी॰ एफ॰ ए॰ )दुर्गेश कुमार वर्मा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article