-->
जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम अंतर्गत कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए

जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम अंतर्गत कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए

 


निखिल राज स्टेट मीडिया प्रभारी बिहार /समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 107 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई। प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण, शैलेंद्र भारती ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से करवाई कराते हुए शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।

 स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए, जिसके शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भेज देने का निर्देश एडीएम पीजीआरओ के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया गया। कार्यक्रम में एडीएम आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पांडे एवं जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी अमरेश कुमार ने भी जनता दरबार में आए लोगों से मिलकर उनकी शिकायतों का समाधान किया।

0 Response to "जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम अंतर्गत कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article