-->
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को लेकर डीएम द्वारा समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को लेकर डीएम द्वारा समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

 


निखिल राज स्टेट मीडिया प्रभारी बिहार / जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें "राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित कार्यकमों की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य संस्थानो में भवन निर्माण हेतु उपलब्ध भूमि की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिँह ने बताया की बीएमएस आईसीएल के अभियन्ता के द्वारा बताया गया कि 10 स्वास्थ्य संस्थानों का निविदा पूर्ण हो चुका है, लेकिन उनके भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक ठाकुर विश्वमोहन द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पिपराकोठी का नवनिर्मित भवन हस्तगत करा दिया गया है, परंतु अभी वहां विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को इस संबंध में जरूरी निर्देश दिया गया। डीपीएम ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में सड़क की मरमती कराया जाना आवश्यक है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि अनुमण्डलीय अस्पताल ढाका नए भवन में संचालित हो रहा है। उक्त भवन में स्थापित किए गए विभिन्न प्रकार के उपकरणों के संचालन हेतु 62 केवीए के जेनरेटर की आवश्यकता है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से उपलब्ध कराएँ जा रहे सुविधाओं यथा साफ-सफाई, सिक्युरिटी गार्ड, खान-पान, जेनरेटर एवं कपड़ा धुलाई का नए सिरे से निविदा के प्रकाशन पर स्पष्ट निर्देश अप्राप्त हैं। राज्य सरकार द्वारा 5 अनुमण्डलीय अस्पतालों में जीविका के माध्यम से खान-पान, साफ-सफाई एवं कपड़ा धुलाई कराने का निदेश प्राप्त हुआ है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला समाहरणालय स्तर पर कराएँ गए टेंडर के माध्यम से निर्धारित दर एवं शर्तों पर जेनरेटर का संचालन अनुमण्डलीय अस्पताल, ढाका में एवं अन्य जिस संस्थान में आवश्यक हो कराया जाए तथा जीविका से समन्वय स्थापित करते हुए खान-पान, साफ-सफाई एवं कपड़ा धुलाई कार्य कराना सुनिश्चित करें। बैठक में बाढ प्रभावितों के सहयोग के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी सिविल सर्जन के द्वारा दी गई।उन्होंने बताया कि जिलान्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में माइक्रो मेडिकल टीम का गठन किया गया है, जो प्रत्येक दिन अपने क्षेत्राधीन रोस्टर के अनुसार वार्डवार भ्रमण करते हुए मरीजों का उपचार तथा आवश्यक दवा आदि उपलब्ध करा रही है। सिविल सर्जन ने बताया कि संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर से उक्त टीम का सतत् अनुश्रवण करें। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य संस्थानों को 1,90,202 रैबीज इंजेक्शन, 5002 सांप कटे, 4,4,095 जिंक टेबलेट, 25 किलोग्राम का 1057 बोरा ब्लीचिंग पाउडर, चुना आदि वितरण हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। जगह जगह आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य कर्मी नाव के द्वारा भी मदद पहुँचा रहें है।

जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सिविल सर्जन अपने स्तर से अनुमण्डलवार जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।मौके पर सीएस, डीपीएम, डीआईओ, डीपीसी, अनुश्रवण पदाधिकारी, डीसीएम, महामारी पदाधिकारी,संचारी, एवं गैरसंचारी रोग पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Response to "राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को लेकर डीएम द्वारा समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article