![समाधान दिवस पर सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त दिये आदेश समाधान दिवस पर सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त दिये आदेश](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgfaqy0_j_moqQuf33vMRR9Nvqe0mHEZcuy9anDI9914CZzPzv4SYJ9n3-hTEyS2hEYGB8Lu5Oy5AKb6I-dUc-HPqxPLtK1hEQTnTUAet9LG_dZP7f0CfRKXAGrFuM-tjDH4meaAYV3GdNjpr1AqWFJwzan6z_oofr6H9dEqWmmBleG2j3YCHewfBPGtPA/s320/IMG-20241005-WA0008.jpg)
समाधान दिवस पर सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त दिये आदेश
शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
Comment
। -------------------- 78 प्रार्थना पत्र में 6 का हुआ निस्तारण, अवशेष रहे 72 । -------------------- बरहज-देवरिया, शनिवार को बरहज तहसील सभागार में समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कि ,जिसमें आये प्रार्थना पत्र में राजस्व के 30 , अन्य विभाग 14 , खाद्य एवं रसद 13 , विकास के 9 , पुलिस के 6 , समाज कल्याण के 3 , स्वास्थ्य विभाग के 2 , शिक्षा के 1 रहे ।सभी प्रार्थना पत्रों को देख,पढ़,सुन कर सभी के समस्याओं के निस्तारण हेतु उन सभी विभागों को यह हिदायत दीं कि किसी कार्य में हमें लापरवाही नहीं चाहिए। जिलाधिकारी ने अस्पष्ट रूप से यह आदेश दिया कि राजस्व विभाग के जो भी मामले धारा 24 के है वह फसल कटने के उपरान्त उसकी पैमाईश कर उसका अतिसिघ्र निस्तारण किया जाय । हमें किसी भी कार्य में इधर उधर की घुमाने वाली बातें नहीं सुननी है, अगर किसी भी विभाग के अधिकारी अपने कार्यों को सन्तुष्ट जनक नहीं करते हैं तो उन्हें सीधे जेल का रास्ता दिखाऊंगी । अधिकारियों के लापरवाही के वजह से जनता अपना विस्वास खोती जा रही है, इसी वजह से कई विभाग के अधिकारी फटकार भी सुने । जिलाधिकारी ने कई समस्याओं के लिए कहा कि अगर कार्य सही ,समय से नहीं हो तो सीधे आप हमसे कार्यालय पर मिले । इस समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, उपजिलाधिकारी अंगद यादव, तहसीलदार अरूण कुमार,नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार मौर्य, क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम,डी.एफ.ओ. , थानाध्यक्ष बरहज राहुल सिंह, एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। --------------------समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी,पुलिश अधिक्षक ने कपरवार घाट पुल और भागलपुर पुल का दशहरा त्योहार को लेकर किया निरीक्षण, ताकी शान्ति पुर्ण और सौहार्द ढंग से सम्पन्न हो सके । निरिक्षण के दौरान साथ में सभी अधिकारी मौजूद रहे। UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "समाधान दिवस पर सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त दिये आदेश"
एक टिप्पणी भेजें