
लखीमपुर खीरी महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान हेतु मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए बनाई गई एसडीएम
शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
Comment
लखीमपुर-महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जिले की सभी सात तहसीलों में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश और मार्गदर्शन में टापर बेटियों ने संभाली एसडीएम की जिम्मेदारी।
बेटियों को सशक्त बनाने और प्रोत्साहित करने की अनूठी पहल
मिशन शक्ति: लखीमपुर में बेटियों ने अफसर बनकर एक दिन संभाली जिले की कमान। तो वही
स्वतंत्रता संग्राम परिवार की बेटी अग्रिमा धवन बनी डीएम,
सुनी समस्याएं,
कलेक्ट्रेट में देखी व्यवस्थाएं
टापर बेटियों ने तहसीलों में संभाली एसडीएम की जिम्मेदारी
बेटियों को सशक्त बनाने की अभिनव पहल
UPN TV
जिला ब्यूरो मनोज प्रजापति
0 Response to "लखीमपुर खीरी महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान हेतु मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए बनाई गई एसडीएम"
एक टिप्पणी भेजें