-->
जिले पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह निर्देशन में

जिले पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह निर्देशन में


शासन एवं प्रशासन के मनसा को लगातार साकार कर रही है प्रतापगढ़ की एंण्टी रोमियो पुलिस विभाग

एंण्टीरोमियो प्रभारी लेडी सिंघम प्रीति कटियार अपनी पुलिस टीम के साथ सुबह होते ही मंदिर एवं 

धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर मान चलो पर एवं श्रद्धालुओं के सुरक्षा हेतु निगरानी करती नजर आती है लेडी सिंघम एवं उनकी पुलिस

उसके बाद मिशन फेज 5 को आगे बढ़ाने हेतु सरकार की मंशा को साकार करने हेतु एवं मिशन शक्ति अभियान में एंण्टीरोमियो प्रभारी पहुंची ब्राह्मी बालिका इंटर कॉलेज लीलापुर 



कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित जागरूक करती हुई नजर आई लेडी सिंघम प्रीति कटियार 

उन्होंने कहा कि बेटियों के सुरक्षा हेतु शासन प्रशासन कठोर कदम उठा रहा है जरूरत पड़ने पर तत्काल इन नंबरों 190,181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 

 1076 आपातकालीन सेवा 112, 198पर फोन करके पुलिस की सहायता ले सकते हैं बेटियां एवं महिलाएं

एंबुलेंस सेवा 108 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 उसके बाद सिंघम पहुंची थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत आजाद नारायण इंटर कॉलेज 

लगभग 500 महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए उनको जागरूक किया गया

 महिला हेल्पलाइन नंबर से संबंधित पंपलेट देकर महिलाओं को एवं बेटियों को जागरूक किया गया 

जिले पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशासन के 

मनसा को लगातार साकार करती हुई नजर आ रही है प्रतापगढ़ की लेडी सिंघम एंण्टी रोमियो प्रभारी प्रीति कटियार

एंण्टीरोमियो प्रभारी के जागरूकता अभियान से महिलाओं में एवं बेटियों में सुरक्षा को लेकर पुलिस के प्रति भरोसा देखने को मिल रहा है 

वहीं दूसरी ओर जिले के टपोरी एवं मनचले पुलिस टीम को देखकर इधर-उधर भागते नजर आए

पवन कुमार पांडे जिला ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़

0 Response to "जिले पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह निर्देशन में "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article