-->
संपूर्णानगर थानाप्रभारी का हुआ स्थानांतरण पढ़ुआ थाना प्रभारी बनाए गए

संपूर्णानगर थानाप्रभारी का हुआ स्थानांतरण पढ़ुआ थाना प्रभारी बनाए गए


थाना प्रभारी निराला तिवारी संपूर्ण नगर का हुआ स्थानांतरण पढ़ुआ थाना प्रभारी बनाए गए।




क्षेत्र की जनता से था इनको बहुत प्यार भाव विहीन होकर क्षेत्र की जनता और पत्रकारों ने की विदाई। बताते चलें थाना प्रभारी निराला तिवारी के कुशल कार्य से दबंग और माफियाओं में दहशत का माहौल था 8. 10. 2024 को देर शाम हुआ इनका स्थानांतरण।

`थाना संपूर्ण नगर प्रभारी निरीक्षक निराला तिवारी को थाना पढ़ुआ भेजा गया

`पढ़ुआ थाना प्रभारी हरिकेश राय को अपराध शाखा भेजा गया।

`सर्विलांस सेल प्रभारी ओम प्रकाश राय को संपूर्णनगर थाना प्रभारी बनाया गया।

तो वहीं थाना अध्यक्ष निराला तिवारी अपने फर्ज के प्रति ईमानदारी और लगन के साथ कार्य करते नजर आते थे बीते कुछ दिन पूर्व संपूर्णानगर मस्जिद कमेटी ने किया था सम्मानित तो वहीं दूसरी तरफ खीरी पीलीभीत डेली गेट चुनाव में दिन रात एक कर अपने फर्ज को प्राथमिकता देते हुए चुनाव को संपन्न कराया। उनकी कार्यशैली क्षेत्र की जनता में चर्चे का विषय बना रहा। जल्द ही ओमप्रकाश राय संपूर्णानगर थाने की कमान संभालेंगे। आपको बताते चलें की upn tv के पत्रकार मनोज प्रजापति, गणेश सिंह, तथा अरुण सूरी माल्यार्पण  कर थाना संपूर्ण नगर से विदाई दी।

UPN TV 

जिला ब्यूरो मनोज प्रजापति

0 Response to "संपूर्णानगर थानाप्रभारी का हुआ स्थानांतरण पढ़ुआ थाना प्रभारी बनाए गए"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article