![किसी भी परिस्थिति में नहीं होगा भागलपुर और कपरवार पुल से प्रतिमा विसर्जन, किसी भी परिस्थिति में नहीं होगा भागलपुर और कपरवार पुल से प्रतिमा विसर्जन,](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh_WvHPXeYEigd6fh_Q5udKhfBGQd4aRGhTSFkqrBpCct4FkUS-NrSP2oCy4l6wpVCfe7EqqtMRA36fLKvIr53AYSkXsL0btAjSDr4LywNcFY2gALWfJFOupwt4dTvMMplLYXi6tRT5luWOhH_PFCuXtZWvhvyOcF6pKXISzaoseb628AB8IZByaDagH_M/s320/IMG-20241005-WA0013.jpg)
किसी भी परिस्थिति में नहीं होगा भागलपुर और कपरवार पुल से प्रतिमा विसर्जन,
शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
Comment
। --------------------बरहज देवरिया- शनिवार को कपरवार और भागलपुर पुल की समीक्षा करती हुई जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, समीक्षा करने के उपरान्त जिलाधिकारी ने यह कहा कि किसी भी परिस्थिति में पुल से प्रतिमा विसर्जन नहीं होने दिया जाय,सुरक्षा कि दृष्टि से पुल से प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है । इस लिए नदी के किनारे से पानी के सतह तक जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय , ताकी किसी को भी प्रतिमा विसर्जन में कोई दिक्कत या समस्याओं का सामना न करना पड़े। जहां घाटों से मुर्तियां निचे के तरफ ले जाया जायेगा उन स्थानों से चारों तरफ सारी सुविधाओं और ब्यवस्थाओ से सुसज्जित कर सुरक्षित किया जायेगा । ताकी परिस्थिति अनुकूल वह सारी चीजें हर समय उपलब्ध रहे । इस दौरान उपजिलाधिकारी अंगद यादव एवं क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे । UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "किसी भी परिस्थिति में नहीं होगा भागलपुर और कपरवार पुल से प्रतिमा विसर्जन, "
एक टिप्पणी भेजें