-->
आरक्षी महिला पुलिस हत्याकांड का 24 घण्टे में बाराबंकी पुलिस ने किया खुलासा

आरक्षी महिला पुलिस हत्याकांड का 24 घण्टे में बाराबंकी पुलिस ने किया खुलासा



आरोपी कॉस्टेबल पति को किया लखनऊ अलीगंज से गिरफ्तार

हत्या की साजिश में लोकेशन ट्रेस ना होने को लेकर लखनऊ मामा के घर छोड़ा था मोबाइल


ब्यूरो चीफ सद्दाम राईन बाराबंकी। जनपद के सुबेहा थाने में तैनात व महादेवा मेला ड्यूटी के लिए रवानगी कराकर निकली महिला पुलिस आरक्षी सुल्तानपुर के थाना जयसिंहपुर के ग्राम अहरोली भगौट निवासी विमलेश पाल पुत्री स्व. रामभरत पाल का शव अस्त व्यस्त अवस्था में मसौली थाना क्षेत्रान्तर्गत बिन्दौरा क्षेत्र में लखनऊ गोण्डा मार्ग पर किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला था। जिसका चेहरा जलाने के प्रयास में झुलसा हुआ था। किसान की सूचना पर आईजी अयोध्या, एसपी व सीओ रामनगर सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे थे व शीघ्र खुलासे का दावा किया था। जिसपर गुरुवार को एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने प्रेस कांफ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पुलिस कांस्टेबल पति सुल्तानपुर के थाना अखण्ड नगर, ग्राम प्राणनाथपुर निवासी इन्द्रेश मौर्या पुत्र दान बहादुर मौर्या को जनपद के भयारा रोड प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के साथ पूर्व में आरोपी से 2017 से दोस्ती थी। जो प्रेम प्रसंग में तब्दील हो गई। बाद में मृतका द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने जब इंकार कर दिया तो आरोपी इन्द्रेश मौर्या के मना करने पर मृतका की शिकायत पर कोतवाली नगर में आरोपी के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज हुआ। जिसके बाद आरोपी ने समझौता करते हुए कोर्ट मैरिज कर लिया। लेकिन साथ रहने के लिए तैयार नहीं था व रास्ते से हटाने के लिए प्रयास में लग गया। जिसके अंतर्गत यह मृतका से फोन पर बात चीत करते हुए उसका लोकेशन लेता रहता था। यहीं नहीं इन्द्रेश ने मृतका के नाम पर लोन भी ले रखा था। 27 जुलाई को भी महिला आरक्षी से इसने लोकेशन लेकर मृतका को हटाने का प्लॉन बनाया। जिसमें लखनऊ निवासी मामा की वैगनआर कार यूपी 32 सीसी 8480 लेकर व लोकेशन ट्रेस होने से बचने के लिए मोबाइल मामा के यहां छोड़ देवॉ कुर्सी मार्ग होते हुए भयारा होते मौके पर पहुंचा। जब विमलेश पाल लघुशंका के लिए अपनी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी करके झाड़ियों में गयी उसी समय आरोपी ने पीछे से लोहे की रॉड से सर पर वार कर हत्या कर दी। शव वहीं छोड़कर रानीगंज तिराहे से त्रिलोकपुर-फतेहपुर बड्डूपुर कुर्सी होते हुए रात्रि करीब 01 बजे अबने मामा के यहां लखनऊ पहुंच गया। जहां से रात्रि में ही पूर्वांचल एक्स्प्रेस होते हुए सुल्तानपुर अपने घर पहुंच गया। एसपी ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने आरोपी इन्द्रेश मौर्या का सीसीटीवी फुटेज में भी घटना लाले दिन कई स्थानों पर तस्दीक किया है। तो वहीं आरोपी के निशानदेही पर आला-ए-कत्ल लोहे का रॉड व वैगनआर कार बरामद कर ली है। घटना में खुलासा करने में गठित पुलिस टीम में सीओ गरिमा पन्त के निर्देशन में मसौली थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शमसाद अली, राजकरन, आरक्षी अंकित सचान, आकाश मौर्या, सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सिंह, हैड कॉस्टेबल शैलेन्द्र प्रताप सिंह, स्वॉट टीम में उपनिरीक्षक मिथलेश चौहान, उपनिरीक्षक अजीजुल हसन, कॉस्टेबल प्रवीण शुक्ला आदि शामिल रहे।

0 Response to "आरक्षी महिला पुलिस हत्याकांड का 24 घण्टे में बाराबंकी पुलिस ने किया खुलासा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article