-->
31 जुलाई श्रद्धांजलि सभा के दिन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा शहीद द्वार पैना का भव्य उद्घाटन ।

31 जुलाई श्रद्धांजलि सभा के दिन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा शहीद द्वार पैना का भव्य उद्घाटन ।


बरहज देवरिया-
वृहस्पतिवार को ग्राम सभा पैना में बने शहीद स्मारक द्वार का भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा सम्पन्न हुआ। यह द्वार पैना के प्रधान रवि प्रताप सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि घनस्याम सिंह के मांग पर जिलाधिकारी ही द्वार यह सम्भव हो सका है । सतीहड़ा के स्थान पर जल जौहर हुई विरांगनाओं के याद में यह स्मृति द्वार बना है जो हम सभी को और समस्त अखण्ड भारत एवं हर बच्चे बच्चे के जुवां पर इस पैना का इतिहास याद रहेगा । अपने उद्बोधन में प्रधान प्रतिनिधि ने तो जिलाधिकारी को पैना का दुर्गा के नाम से संबोधित किया, क्यों कि आज तक किसी प्रतिनिधि या अधिकारी ने इस कार्य को नहीं कर पाया जो इन्होंने किया। जिलाधिकारी ने पैना गांव का दो ऐतिहासिक ऐसा कार्य किया है जो शायद कभी नहीं हो पाता , पहला जो पुर्वजों की भुमि देवार का नक्शा दुसरा शहीद द्वार तीसरा घाट के लिए आश्वासन दी है कि मेरे होते इसे भी कराने का प्रयास करूगी । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को इस पैना के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त है । उद्घाटन के समय हजारों की संख्या में ढोल ताशे के साथ लोगों ने स्वागत किया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर , उपजिलाधिकारी विपीन द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव,थाना प्रभारी राहुल सिंह, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे तथा गांव के अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान केशव सिंह,पुर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश सिंह, मनीष सिंह , भुषण सिंह, कमल किशोर सिंह, अशोक सिंह, चन्द्र भूषण तिवारी, ईश्वर चन्द्र तिवारी, रविन्द्र सिंह, शुशील सिंह,राजन , भोलू सिंह, टीन तिवारी, तथा सी बी एस पब्लिक स्कूल के बच्चों सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे। 

 UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "31 जुलाई श्रद्धांजलि सभा के दिन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा शहीद द्वार पैना का भव्य उद्घाटन ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article