-->
आरओ-एआरओ परीक्षा आज, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल-एसपी संकल्प शर्मा व एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

आरओ-एआरओ परीक्षा आज, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल-एसपी संकल्प शर्मा व एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा



रिपोर्ट- स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास 

36 केंद्रों पर देंगे 14,880 अभ्यर्थी परीक्षा, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी 

लखीमपुर खीरी। 26 जुलाई। जिले में रविवार को आयोजित होने जा रही समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उप्र लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित यह परीक्षा जिले के 36 केंद्रों पर एक ही पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा में कुल 14,880 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।


परीक्षा से पहले डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। परीक्षा से ठीक पहले शनिवार शाम डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह और डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र के साथ कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने राजकीय इंटर कॉलेज, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, डॉन बॉस्को स्कूल सहित कई केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों को परखा। कंट्रोल रूम से परीक्षा की लगातार निगरानी की जाएगी। डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता या सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए। एसपी संकल्प शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती और तलाशी प्रक्रिया की समीक्षा की। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

0 Response to "आरओ-एआरओ परीक्षा आज, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल-एसपी संकल्प शर्मा व एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article