-->
आगामी एक अगस्त को जनपद खीरी में संपन्न होने वाले हरि शंकरी पौधारोपण अभियान की सफलता के संदर्भ में बैठक का हुआ आयोजन

आगामी एक अगस्त को जनपद खीरी में संपन्न होने वाले हरि शंकरी पौधारोपण अभियान की सफलता के संदर्भ में बैठक का हुआ आयोजन




रिपोर्ट- स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास 

लखीमपुर खीरी। आगामी एक अगस्त को जनपद खीरी में संपन्न होने वाले हरि शंकरी पौधारोपण अभियान की सफलता के संदर्भ में योजना बैठक का आयोजन कर व्यवस्थादि की जानकारी प्रदान कर सभी की सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया गया। विकास खंड रमिया बेहड़ के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी श्रध्दा गुप्ता की उपस्थिति में लोकभारती द्वारा जनपद प्रशासन के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हरि शंकरी पौधारोपण अभियान की सफलता हेतु योजना बैठक में जिला संयोजन समिति के विभिन्न सदस्यों एवं ब्लॉक के अधिकारियों एवं समाज सेवियों द्वारा स्थानों के चुनाव, निर्धारित दिशानुसार पौधारोपण और इनके संरक्षण आदि विषयों पर विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत कर सभी से सहयोग और जुड़ाव की अपील की गई। खंड विकास अधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से अभियान से संदर्भित योजना बताते हुए सभी की सहभागिता का आह्वान किया। इस अवसर पर रमिया बेहड़ ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी श्रद्धा गुप्ता, हरि शंकरी पौधारोपण अभियान की जिला संयोजन समिति के सह संयोजक डॉ राम नरेश शर्मा, विपुल सेठ, राम मोहन गुप्त, विशाल सेठ, ब्लॉक संयोजक परितोष मंडल, अवधेश कुमार दीक्षित, श्रवण कुमार वर्मा, रवींद्र सरकार, सरयू प्रकाश जी सहित विभिन्न पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, भारी संख्या में समाज सेवी एवं ग्राम वासी सम्मिलित रहे।

0 Response to "आगामी एक अगस्त को जनपद खीरी में संपन्न होने वाले हरि शंकरी पौधारोपण अभियान की सफलता के संदर्भ में बैठक का हुआ आयोजन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article