
खीरी पुलिस ने नकबजनी की घटना का किया सफल अनावरण,तीन चोर गिरफ्तार
शनिवार, 26 जुलाई 2025
Comment
रिपोर्ट- स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी व अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व चोरी/नकबजनी की घटनाओं का सफल अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना खीरी पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 27.07.2025 को मु0अ0सं0 0520/25 धारा 305(ए)/317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 0454/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित तीन नफर अभियुक्त 1.हसीब अंसारी उर्फ असीर पुत्र स्व0 अजीज अहमद अंसारी नि0मो0 कटरा कस्बा व थाना खीरी जिला खीरी 2.जावेद उर्फ सोनू पुत्र मारूफ नि0मो0 कटरा थाना व जिला 3.जलीस उर्फ मुल्ला पुत्र निसार नि0 मो0 जोशीटोला कस्बा व थाना खीरी जिला खीरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर सुसंगत धारा की बढौत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "खीरी पुलिस ने नकबजनी की घटना का किया सफल अनावरण,तीन चोर गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें