बारिश में भीगते रहे पुलिसकर्मी,बीसवां मेले में कानून व्यवस्था की कामन खुद इंस्पेक्टर महेशचंद ने संभाली
रविवार, 3 अगस्त 2025
Comment
रिपोर्ट • स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास
निघासन खीरी। बीसवां मेले के अवसर पर सुबह से हो रही बारिश थमने का नाम नहीं लिया,रिमझिम बारिश से पुलिसकर्मियों की वर्दी सराबोर हो गई।निघासन इंस्पेक्टर महेशचंद बारिश में निघासन पलिया स्टेट हाइवे राजकीय कन्या लुधौरी कर्बला में लगने वाले बीसवां मेले में मुस्तैद नजर आए।ट्रैफिक के अलावा कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखी।इस दौरान दीवान लवकुश सिंह,आरक्षी सुभाष सिंह,समेत पूरा स्टॉप मेले के इर्द गिर्द अराजक तत्वों से निपटने के लिए मुस्तैद दिखा।

0 Response to "बारिश में भीगते रहे पुलिसकर्मी,बीसवां मेले में कानून व्यवस्था की कामन खुद इंस्पेक्टर महेशचंद ने संभाली"
एक टिप्पणी भेजें