-->
लखीमपुर खीरी में 43,200 परीक्षार्थी देंगे पीईटी परीक्षा  6 और 7 सितंबर को होगी परीक्षा, 26 परीक्षा केन्द्र बनाए गए, प्रशासन ने कसी कमर

लखीमपुर खीरी में 43,200 परीक्षार्थी देंगे पीईटी परीक्षा 6 और 7 सितंबर को होगी परीक्षा, 26 परीक्षा केन्द्र बनाए गए, प्रशासन ने कसी कमर

 


UPN TV.., से रिपोर्ट.. स्थानीय मंडल संपादक मोहम्मद इलियास

लखीमपुर खीरी, 02 सितंबर। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 (PET) को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आगामी 6 और 7 सितंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कुल 43,200 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में एडीएम (न्यायिक) अनिल कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशों को साझा करते हुए एडीएम ने कहा कि प्रशासन परीक्षा को निष्पक्ष और शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एडीएम एके रस्तोगी ने बताया कि परीक्षा जनपद के 26 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में 10,800 परीक्षार्थी बैठेंगे। इस तरह चार पालियों में कुल 43,200 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

आयोग से नामित समन्वयी प्रेक्षक संतोष पटेल ने विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान रिजर्व लॉजिस्टिक, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प डेस्क की स्थापना, अभिलेखीय परीक्षण, प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट के गोपनीय बॉक्स खोलने की प्रक्रिया, प्रश्न पत्र पुस्तिका व ओएमआर शीट का वितरण, परीक्षा समाप्ति पर उत्तरपुस्तिकाओं का संग्रहण एवं पैकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने केंद्र अधीक्षकों और कक्ष निरीक्षकों को उनकी जिम्मेदारियां स्पष्ट करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान कक्षों में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व अन्य प्रतिबंधित सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

डीआईओएस विनोद कुमार मिश्रा ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को हिदायत दी कि परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, स्वच्छ शौचालय, पर्याप्त प्रकाश, बिजली की आपूर्ति और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।

लखीमपुर खीरी में 43,200 परीक्षार्थी देंगे पीईटी परीक्षा

6 और 7 सितंबर को होगी परीक्षा, 26 परीक्षा केन्द्र बनाए गए, प्रशासन ने कसी कमर


लखीमपुर खीरी, 02 सितंबर। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 (PET) को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आगामी 6 और 7 सितंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कुल 43,200 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में एडीएम (न्यायिक) अनिल कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशों को साझा करते हुए एडीएम ने कहा कि प्रशासन परीक्षा को निष्पक्ष और शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एडीएम एके रस्तोगी ने बताया कि परीक्षा जनपद के 26 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में 10,800 परीक्षार्थी बैठेंगे। इस तरह चार पालियों में कुल 43,200 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

आयोग से नामित समन्वयी प्रेक्षक संतोष पटेल ने विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान रिजर्व लॉजिस्टिक, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प डेस्क की स्थापना, अभिलेखीय परीक्षण, प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट के गोपनीय बॉक्स खोलने की प्रक्रिया, प्रश्न पत्र पुस्तिका व ओएमआर शीट का वितरण, परीक्षा समाप्ति पर उत्तरपुस्तिकाओं का संग्रहण एवं पैकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने केंद्र अधीक्षकों और कक्ष निरीक्षकों को उनकी जिम्मेदारियां स्पष्ट करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान कक्षों में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व अन्य प्रतिबंधित सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

डीआईओएस विनोद कुमार मिश्रा ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को हिदायत दी कि परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, स्वच्छ शौचालय, पर्याप्त प्रकाश, बिजली की आपूर्ति और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।

0 Response to "लखीमपुर खीरी में 43,200 परीक्षार्थी देंगे पीईटी परीक्षा 6 और 7 सितंबर को होगी परीक्षा, 26 परीक्षा केन्द्र बनाए गए, प्रशासन ने कसी कमर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article