-->
स्कूल परिसर में जलभराव से समस्या उत्पन्न हो रही

स्कूल परिसर में जलभराव से समस्या उत्पन्न हो रही

 



  UPN TV.. से रिपोर्ट स्थानीय मंडल संपादक मोहम्मद इलियास 

जनपद लखीमपुर खीरी पंचायत दुबहा स्कूलों इतनी बुरी हालत तालाब में तब्दील प्राथमिक विद्यालय दुबहा और विद्यालय के इधर-उधर उगी घास बरसात शुरू होते ही निघासन विकासखंड क्षेत्र के दुबहा प्राथमिक विद्यालय का परिसर तालाब में तब्दील हो गया है विद्यालय परिसर में लंबी-लंबी घास उग आई है और जगह जगह जलभराव हो गया स्कूल खुलते ही बच्चों को पानी भरे परिसर से होकर कक्षाओं तक पहुंचना पड़ा विद्यालय परिसर के इधर-उधर उगी झाड़ी झंखाड़ नाली निर्माण कार्य की आवश्यकता है नाली निर्माण नहीं हुआ तो विद्यालय की बिल्डिंग धोस्त भी हो सकती हैं बच्चों को खेलने का सुरक्षित स्थान नहीं मिल पा रहा है और खेल गतिविधियां ठप हो रही है घास और गंदगी से जहरीले कीड़े पतंगे से खतरा मंडरा रहा है

0 Response to "स्कूल परिसर में जलभराव से समस्या उत्पन्न हो रही"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article