अमित गौरव यादव की धर्मपत्नी डॉक्टर रीता यादव का श्रद्धांजलि कार्यक्रम हिंदू रीति रिवाज पैतृक गांव रामनगर में आयोजित हुआ
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल
निधौली कलां। क्षेत्रीय पूर्व विधायक अमित गौरव यादव की धर्मपत्नी डॉक्टर रीता यादव का श्रद्धांजलि कार्यक्रम हिंदू रीति रिवाज पैतृक गांव रामनगर में आयोजित हुआ जिसमें पूर्व विधायक की बेटी और बेटी ने मां को उनकी खुशी के लिए यज्ञ में पूर्ण आहुति दी आशा की ईश्वर ने हमारी पुजारी मां को जिस हाल में भी रखा हो वह उनके लिए बहुत बेहतर होगा पर उनकी भलाई के लिए हम उनको ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके सारे मनोरथ पूरे करने में ईश्वर अपनी कृपा बनाए रखें इतनी ही बात अपने शब्दों से बच्चों ने प्रकट की तो पूर्व विधायक अमित गौरव यादव की आंखें पत्नी की याद में नाम हो गई उनकी हर एक कामयाबी में उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर रीता यादव का विशेष योगदान होता था पूरी निष्ठा के साथ वह काम करती थी भारतीय संस्कृति की हिंदू पद्धति द्वारा यज्ञ पुरोहित पुरोहित से हवन कराया गया और वह सदा खुश रहें ईश्वर से प्रार्थना की पूर्व विधायक अमित गौरव ने मौजूदा उनके हितेशियों ने भी विधायक की पत्नी के लिए ईश्वर से प्रार्थना की थी

0 Response to "अमित गौरव यादव की धर्मपत्नी डॉक्टर रीता यादव का श्रद्धांजलि कार्यक्रम हिंदू रीति रिवाज पैतृक गांव रामनगर में आयोजित हुआ "
एक टिप्पणी भेजें