बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज के युवाओं ने किया बाढ़ पीड़ित परिवारों का सहयोग
रिपोर्ट - रजत डे ब्यूरो चीफ बस्तर
बस्तर/लोहंडीगुड़ा। बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज के युवाओं ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए एक बड़ी पहल की है। बस्तर के लोहंडीगुड़ा के मांदर क्षेत्र में भयावह बाढ़ के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसी भयानक स्थिति में पीड़ित परिवारों के सहयोग और सहायता के उद्देश्य से समाज के युवाओं ने हाथ बढ़ाया है।
समाज के युवा प्रमुख विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि बस्तर में ऐसी बाढ़ की भयानक त्रासदी पहले कभी नहीं देखी गई थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन तो बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए सहयोग कर ही रहा है, लेकिन ऐसी स्थिति में समाज के लोगों को भी आगे आना चाहिए और पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि धाकड़ समाज के ग्रामीण क्षेत्र के सदस्य लगातार बाढ़ पीड़ित लोगों के संपर्क में हैं और सहयोग कर रहे हैं।
बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज के युवाओं ने दैनिक जीवन के उपयोग के सामान राहत शिविर में पहुंचाए हैं। विक्रम सिंह ठाकुर ने बाढ़ पीड़ित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की और कहा कि इस भयानक मंजर को भूलकर अब जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बस्तर का हर व्यक्ति और पूरा मानव समाज पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज के युवाओं का यह सहयोग बाढ़ पीड़ितों के लिए एक बड़ा सहारा होगा। उनकी इस पहल से बाढ़ पीड़ितों को अपनी जिंदगी फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी।
गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक गतिविधियों में सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन का उद्देश्य समाज के विकास में योगदान व युवाओं को संगठित करना और उन्हें एक नया स्वरूप देना है।
बस्तर धाकड़ युवा संगठन के माध्यम से, युवाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि युवा संगठन भविष्य में भी इन गतिविधियों को जारी रखेगा और समाज के युवाओं को संगठित करने के लिए काम करेगा।
बस्तर धाकड़ युवा संगठन के प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आने की उम्मीद है। इस तरह के काम से अन्य समाज के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और सभी समाज के युवा बढ़-चढ़कर ऐसे कार्य में शामिल होकर सहायता करेंगे।
इस अवसर पर विक्रम सिंह ठाकुर, गायत्री ठाकुर, विजय ठाकुर, इंद्र नारायण ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, गजेंद्र ठाकुर, विक्की ठाकुर, ओम सन्नी सहित धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज के युवा उपस्थित रहे।
0 Response to "बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज के युवाओं ने किया बाढ़ पीड़ित परिवारों का सहयोग"
एक टिप्पणी भेजें