लव जिहाद और गर्भपात को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग
कटनी। विगत दिनों स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लखनवारा में धर्म परिवर्तित कर मुस्लिम युवक द्वारा एक 20 वर्षीय हिंदू युवती के साथ शारीरिक शोषण एवं गर्भधारण करने पर गर्भपात कराने जैसी घटना प्रकाश में आई थी। उक्त घटना में पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया था। इसी मामले को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन को ज्ञापन सौंप कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।ज्ञापन सौंपने पहुंचे बजरंगी कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि विगत दिनों लखनवारा में हुई घटना बेहद संगीन है जिसमें प्रशासन को मुस्लिम युवक के खिलाफ धोखाधड़ी एवं भ्रूण हत्या तथा लव जिहाद को ध्यान में रखते हुए विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ फास्ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे हिंदू समाज की बहन बेटियों को सुरक्षा का एहसास हो सके। इस दौरान मुख्य रूप से राहुल दुबे, जिला सुरक्षा प्रमुख दीपक मिश्रा, सोनू ठाकुर, राजकुमार उरमालिया, साजन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


0 Response to "लव जिहाद और गर्भपात को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग"
एक टिप्पणी भेजें