लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग एन एच 727 श्रेया इंडियन गैस गोडाउन बसवरिया के पास ओ वी एस बाइक बाजार दुकान का हुआ उद्घाटन।
दुकान का उद्घाटन झुन्ना मिश्रा ने फीता काटकर किया।
लौरिया, आशीष मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।
शुक्रवार के दिन लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग एन एच 727 श्रेया इंडियन गैस गोडाउन बसवरिया के पास ओवीएस बाइक बाजार दुकान का उद्घाटन किया गया।
उन्होंने दुकान संचालक पूर्व सरपंच और वीवीएस इंटरनैशनल स्कूल के डॉयरेक्टर को व्यापार की तरक्की के लिए शुभकामनाएं दी। साथी ग्राहकों के बीच मधुर संबंध बनाते हुए उनकी पसंद के अनुरूप बेहतर सेवा देने की अपील की।
इधर संचालक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कम बजट में मोटर साइकिल का सपना पुरा करने में ओवीएस बाइक बाजार है मददगार।
इसमें हमारी पहली प्राथमिकता ग्राहक को बिना किसी झंझट के सहूलियत से ग्राहक को गाड़ी प्रदान करना है। यह जरूरी नही की गाड़ी का पूरा रकम जमा करने पर ही गाडी दी जायेगी। यहां फाइनांस की भी सुविधा उपलब्ध है। वही श्री पांडे बताया कि हमारा लक्ष्य कम पूंजी वालो को भी मोटरसाइकल मुहैया कराना है।
वही मौके पर प्रखण्ड के बहुत से मिस्त्री,अखिल पांडेय,प्रियरंजन पाण्डेय,संजय पांडेय,राजन पांडेय, मकसूदन पांडेय,निकु पाण्डेय,राजा मिश्रा,रिशु पांडेय,रंजीत ठाकुर,नरेश ठाकुर,खोबड़ी खुसवाहा,बेलाश महतो,रविन्द्र यादव,दुबे जी सहित कई लोग उपस्थित थे।

0 Response to "लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग एन एच 727 श्रेया इंडियन गैस गोडाउन बसवरिया के पास ओ वी एस बाइक बाजार दुकान का हुआ उद्घाटन।"
एक टिप्पणी भेजें