चाकू गोंद हुये हत्या में मृतक के घर पहुंचे सांसद,विधायक।
मझौलिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण बिहार।
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता करते हुए हत्यारों को जल्द गिरफ्तारी का दिये अस्वाशन।
प्रखंड क्षेत्र के बीते शनिवार के दिन रतनमाला पंचायत के कोहड़गड वार्ड नंबर 18 निवासी 22 वर्षीय संजीव कुमार की चाकू गोंद निर्मम हत्या कर दिया गया था।इसी मामले को लेकर बुधवार के दिन सांसद डॉ संजय जायसवाल एवं चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे।परिजनों को आश्वासन दिलाया कि बहुत जल्द ही हत्यारे एवं इस मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।इस संदर्भ में विधायक ने दुरभाष से थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा से बात की।उन्होंने थानाध्यक्ष से कहा कि अगर हत्यारे का पैरवीकार थाना पंहुचते है तो सबसे पहले उसको गिरफ्तार करे।तथा जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजें।उन्होंने परिजनों को सांत्वना देने के साथ साथ नगद आर्थिक मदद भी किये।
0 Response to "चाकू गोंद हुये हत्या में मृतक के घर पहुंचे सांसद,विधायक।"
एक टिप्पणी भेजें