![लौरिया प्रखंड क्षेत्र के मलाही टोला गांव में बेस्ट क्रिकेट क्लब द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लौरिया प्रखंड क्षेत्र के मलाही टोला गांव में बेस्ट क्रिकेट क्लब द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgmfJMtpeJZ69iz8_LVFb9qVTCU10fAvE3tmRU9btDJum1dcISucIfRz27VXjGO_XbFPNLNqY92_Wc7lOOA4Fes2N_b6_UuC94GOUXUoZhIGcYHDee7OpFuiirje1WajDRfNmodlkYl_YLeikwm5yUWF-yccBw-TvMmJjHHnYHmR8OdVDMZEnjDFDW4lQU/s320/IMG-20240401-WA0484.jpg)
लौरिया प्रखंड क्षेत्र के मलाही टोला गांव में बेस्ट क्रिकेट क्लब द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
लौरिया,प्रिन्स,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
जिसका उद्घाटन अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभाविप के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा शिक्षक रामबाबू यादव आयोजन समिति के अध्यक्ष नितेश पाल सदस्य अभिषेक मिश्रा राजा बाबू चौधरी अभिषेक यादव विजय राजा द्वारा फीता काटकर किया गया।
अतिथि सुजीत मिश्रा एवं रामबाबू यादव ने कहा कि युवाओं के मानसिक शारीरिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक है आयोजन समिति ने इस प्रकार का प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित करके युवाओं के विकास के लिए अच्छा कदम उठाया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष नितेश पाल , अभिषेक मिश्रा,राजा बाबू चौधरी, अभिषेक यादव विजय राजा ने कहा कि आज से सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरूआत किया गया है आज पहला मैच लौरिया एवं गुरवलिया के बीच में खेला जाएगा आगामी 7 दिनों तक टूर्नामेंट का आयोजन होगा 7 दिनों के बाद फाइनल मैच खेला जाएगा फाइनल मैच में विजेता टीम को साइकिल एवं अन्य प्रकार के पुरस्कार दिए जाएंगे।
खबर लिखने तक लौरिया के टीम ने 132 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाया था।
इस दौरान मुख्य रूप से सुकई साह रौनक रामु मुकेश गद्दर पवन रवि अनूप रिशु राहुल पॉडर्ड सूरज चौधरी छोटे रवींद्र मथुरा यादव नीरज साह संतोष मिश्र नंदन मनान आलम केशव आदि रहे।
0 Response to "लौरिया प्रखंड क्षेत्र के मलाही टोला गांव में बेस्ट क्रिकेट क्लब द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें