![बोर्ड की परीक्षा में जीवन ज्योति कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं का कायम रहा जलवा। बोर्ड की परीक्षा में जीवन ज्योति कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं का कायम रहा जलवा।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjRcShR_skcMbqI9ysP0Nmd2AsT86RsOf_TQuHms_cbdduKqEz1tmWWKpyxB9lnVzjwO_NHs7uV_ktRgn4EqUAgQxBMPtlMvlTMcyl_OmVTr8ZygD3QCDoKRwgkTaPyIX4hMlZ7GeAUfXrO497zFLDd1gQmHDsx05WFDl_-9tIO36V636yTW5XY7H5bit0/s320/IMG-20240401-WA0454.jpg)
बोर्ड की परीक्षा में जीवन ज्योति कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं का कायम रहा जलवा।
रिया ने 82.2 % अंक हासिल कर नाम किया रौशन।
51 छात्र-छात्राओं में 30 ने प्राप्त किया है प्रथम स्थान।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
वाल्मीकिनगर के टंकी बाजार में संचालित जीवन ज्योति कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में फिर अपना परचम लहराया है। 51 छात्र छात्राओं में 30 छात्र- छात्राओं ने प्रथम स्थान एवं 18 ने द्वितीय स्थान हासिल कर अपने क्षेत्र व संस्थान का नाम रोशन किया है। वाल्मीकिनगर की रिया कुमारी, पिता राजेश कुमार ने वाल्मीकिनगर टॉपर बन संस्थान एवं शिक्षकों का मान बढ़ाया है। इस बाबत कोचिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि रिया 82. 2% अंक प्राप्त की है, जो वाल्मीकिनगर में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वालों में आगे है। ऐसे तो थाना क्षेत्र में बहुत से छात्र छात्राओं ने अपना जलवा दिखाया है, लेकिन रिया की काबिलियत भी कम नहीं आंका जा सकता है। आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि रिया का सपना आईएएस बनने का है। रिया ने अपनी सफलता श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।
0 Response to "बोर्ड की परीक्षा में जीवन ज्योति कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं का कायम रहा जलवा।"
एक टिप्पणी भेजें