![नप सैरतों की नीलामी की तिथि निर्धारित 19,20 और 21 मार्च को लगेगी बोली नप सैरतों की नीलामी की तिथि निर्धारित 19,20 और 21 मार्च को लगेगी बोली](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg8oNoG4_dZX1Pk5HCilCR3HJ2emU6VHBHAP4NCJITTh9YbxkTe-we9Y1hELtw1Y5ZXRH9fIK72SH5f0ZhJTnubwMLwh_sxsmbAMa85C78wMoQrp2vbTf7Gl9KBredm_6-nex9BUZT1umA4edfA2SWablWpBzUnVwGMaPVyJKY8iZt1sziymyiukvK5ycI/s320/IMG-20240309-WA0360.jpg)
नप सैरतों की नीलामी की तिथि निर्धारित 19,20 और 21 मार्च को लगेगी बोली
सर्वाधिक बोली लगाने वाला होगा विजई।
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।
नगर पंचायत लौरिया द्वारा वित्तीय वर्ष 2024,25 के लिए अपने अधीन सैरातों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करते हुए नीलामी की तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। नप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2023,24 में हुए सैरात नीलामी की राशि को इस बार आधार बनाते हुए लौरिया फैंसी मेला की डाक की सुरक्षित राशि 2700000/ ( सताइस लाख ) निर्धारित किया गया है जिसकी जमानत राशि 270000/ ( दो लाख सत्तर हजार ) ठीक उसी प्रकार पिछले वर्ष 2023,24 पार्किंग स्थल की नीलामी हेतु निर्धारित राशि 7550000/ ( साढ़े पचहत्तर लाख ) की जमानत राशि 755000/ ( सात लाख पचपन हजार ) रुपए रखी गई है। जिससे ऊपर की बोली लगा कर कोई निबंधित व्यक्ति डाक अपने नाम पर ले सकता है। जिसके लिए निबंधन की प्रक्रिया इक्षुक व्यक्ति द्वारा एक लिखित आवेदन के साथ संबंधित सैरात पर की अग्रिम जमानत राशि दिनांक 18/03/24 को समय 05 बजे अर्थात कार्यालय बंद होने तक जमा करा सकते हैं। वही यह नीलामी दिनांक 01/04/24 से 31/03/25 तक के लिए मान्य होगी । जिसकी प्रक्रिया निर्बाध गति से प्रति दिन कार्यालय अवधि में जारी है ।
0 Response to "नप सैरतों की नीलामी की तिथि निर्धारित 19,20 और 21 मार्च को लगेगी बोली"
एक टिप्पणी भेजें