-->
कश्मीर कमाने गए बगहा पुलिस जिले के आठ मजदूरों की सड़क हादसे में हुई मौत।

कश्मीर कमाने गए बगहा पुलिस जिले के आठ मजदूरों की सड़क हादसे में हुई मौत।



धनंजय पाण्डेय बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार।

कश्मीर कमाने गए बगहा पुलिस जिले के आठ मजदूरों की सड़क हादसे में हुई मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक कश्मीर के एन एच 44 से रामबाण के समीप गुरुवार की देर रात घटना हुई है मिली जानकारी के अनुसार एक बोलेरो पर 10 लोग सवार थे गुरुवार की देर रात जम्मू से कश्मीर जाने के क्रम में रामबाण के समीप तेज आंधी और पानी के कारण बोलेरो 300 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई जिसमें 10 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है मृतकों में अधिकांश लोग बगहा अनुमंडल के बताए जा रहे हैं अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में चार पिपरासी प्रखंड के बताए जा रहे हैं वही एक भैरोगंज थाना निवासी है और एक व्यक्ति बगहा थाना क्षेत्र के कैलाश नगर थाना पटखौली का निवासी है हालांकि नाम की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। पिपरासी प्रखंड के सेमरा लवेदहा पंचायत की मुखिया मनोरमा देवी ने कहा कि सेमरा लबेदाहा गांव के भैसही गांव से दो लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। उन्होंने बताया कि सेमरा लवेदहा से दो मजदूर कश्मीर गए थे मजदूरों के मौत के सूचना पर घर में कोहराम मच गया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है अभी परिजनों को भी मौत की कोई सूचना कश्मीर से नहीं मिली है परिजन कश्मीर में रह रहे अन्य मजदूरों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन उनसे भी संपर्क नहीं हो पा रहा है जानकारी के अनुसार पिपरासी प्रखंड के सेमरा लवेदहा पंचायत के भैसही गांव निवासी इंद्रजीत बिन और अवधेश बिन अपने बहनोई और मौसेरे भाई के साथ कश्मीर जा रहे थे इसी दौरान रामबाण के समीप घटना हुई जिसमें भैसाही गांव के इंद्रजीत बिन और अवधेश बिन भैरोगंज के जुड़ा पकड़ निवासी विपिन मुखिया की मौत की सूचना मिल रही है घटना की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री ने इस घटना पर दुख जताया है मृतको के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्येक्त की है साथ हि प्रधानमंत्री ने मृतिको के परिजनों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है

0 Response to "कश्मीर कमाने गए बगहा पुलिस जिले के आठ मजदूरों की सड़क हादसे में हुई मौत।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article